मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- रामपुर तिराहा स्थित भाकियू तोमर के कार्यालय पर शनिवार को सभा का आयोजन किया गया। सभा में भाकिय तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है। किसानों को सरकारी तंत्र का कोई लाभ नही मिल पा रहा है। समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू तोमर का प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से वार्ता नही हुई तो भाकियू तोमर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए कूच करेंगे और घेराव कर पंचायत की जाएगी। समस्याओं का समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रवण त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष महबूब बालियान, प्रदेश प्रवक्ता चन्दन त्यागी,...