नई दिल्ली, मार्च 1 -- उत्तराखंड के माणा में आए एवलांच में दबे मजदूरों को निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। अब तक 50 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें से 4 दम तोड़ चुके हैं। दरअसल शुक्रवार को आई इस बर्फीली तबाही में 55 मजदूर दब गए थे। यह सभी मजदूर सीमा सड़क संगठन से जुड़े हुए थे और सड़क बनाने का काम कर रहे थे। इनमें से 15 मजदूरों को थोड़ी देर बाद ही बाहर निकाल लिया गया था। कल खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी परेशानी आई। हेलीकॉप्टर को भी आने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद आज हालात सुधरने पर माणा में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और तीन घायल मजदूरों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ स्थित मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया ।पांच अब भी लापता रेस्क्यू टीम अब पांच मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है। आर्मी ने...