नई दिल्ली, मार्च 1 -- आईटीबीपी की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम डीआईजी मनु महाराज के साथ उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा के लिए देहरादून से रवाना हुई। माणा में आज हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। तीन घायल मजदूरों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ स्थित मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों गंभीर घायल हैं। माणा क्षेत्र में कल से किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में 47 लोगों को सेना और आईटीबीपी की टीम ने खोज लिया है। 6 घायलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ सेना चिकित्सालय। चिंता की बात है कि एक मजदूर की बर्फ में दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।मौसम साफ होने से माणा हिमस्खलन रैस्क्यू शुरू उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित माणा के निकट हिमस्खलन हादसे में फंसे 55 मजदूरों, कार्मिकों में 33 को सकुशल निकालने के बाद शेष...