रुड़की, अक्टूबर 9 -- मदरसा बोर्ड भंग करने की उत्तराखंड सरकार की घोषणा के बाद मदरसों में हड़कंप है। इस बीच रुड़की के चार मदरसों में शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़े स्तर पर छापे मारे, जिसमें कई खुलासे हुए। अधिकारियों को यह पता चला कि जो छात्र दो से तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उनके नाम पर मिड डे मील का पैसा लिया जा रहा है। मिड डे मील के लाखों रुपया सीधे प्रबंधक के खाते में जमा पाए गए। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक चंद्र शेट के नेतृत्व में दो टीम बनाकर शहर के चार मदरसों का औचक निरीक्षण किया गया। एक टीम तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में भंगेडी महावतपुर के मदरसा तूल आलीम पब्लिक स्कूल में पहुंची। टीम ने मदरसे के दस्तावेजों की जांच की गई तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई।पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के नाम पर फर्जीवाड़ा जांच में पता चल...