गैरसैंण, अगस्त 19 -- उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मंगलवार से विधान सभा का चार दिवसीय मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। सोमवार देर शाम विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र का पहला दो दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट समेत कुल विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। उधर, विपक्षी दल कांग्रेस नैनीताल अपहरण कांड समेत प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने के लिए लामबंद है। संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट सहित कुल नौ विधेयक पेश किए जाएंगे। सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और नई घोषणाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाने जा रही है। वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए विभागवार अनुपूरक मांगों को पहले ही कैबिनेट की मंजू...