नई दिल्ली, मई 26 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से भाजपा विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट द्वारा बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में की गई मारपीट से जुड़े मामले में एक साल की सजा सुनाई है। विधायक पर अपनी भतीजी के पति को पुलिस हिरासत में मारने-पीटने का आरोप है, जिसे सही मानते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। विधायक के साथ तीन पुलिसकर्मियों को भी सजा सुनाई गई है। कोर्ट में विधायक का दोष सिद्ध हो गया है। विधायक के साथ उनकी भतीजी दीपिका को भी सजा हुई है। अन्य दो पुलिसकर्मी के नाम- दिनेश और राजेंद्र हैं। दरअसल यह पूरा मामला 2009 से शुरू हुआ। विधायक की भतीजी ने दीपिका ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद भतीजी के पति द्वारा दोनों के ऊपर जबरन अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाया, जिसे कोर्ट ने सही पाया और विधायक ...