देहरादून, मई 11 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलेगा। उत्तराखंड के जिलों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास में केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है, लेकिन सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में संवेदनशील, महत्वपूर्ण स्थानों, चारधाम यात्रा स्थलों, अन्य मार्गों पर सुरक्षा के समुचित उपाय किए जाएं। उन्होंने वेरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान और सत्यापन करने के भी निर्देश ...