बिजनौर, सितम्बर 6 -- जिले में प्रतिबंधित कैप्सूल उत्तराखंड के बार्डर से अवैध तौर पर लाए जा रहे हैं। यह खुलासा एक दिन पूर्व रेहड़ क्षेत्र में औषधि निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद हुआ है। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम अवैध रूप से जिले में लाए जा रहे कैप्सूल की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। चेकिंग के दौरान औषधि निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बादीगढ़ चौराहे के पास से एक स्विफ्ट कार से स्पशमोर्ब के 74 डिब्बे बरामद किए। इनमें 17760 कैप्सूल थे। प्रतिबंधित दवाई की कीमत 132240 रुपये आंकी गई। चेकिंग में आरोपी इबरान कोई बिल नहीं दिखा पाया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। बिना बिल ही इन कैप्सूल को जिले में खपाने की तैयारी थी। औषधि निरीक्षक उमेश भारती का कहना है कि स्पशमोर्ब कैप्सूल में पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्ल...