देहरादून नवीन थलेड़ी, जनवरी 26 -- उत्तराखंड के बड़े शहरों में भाजपा का परचम बरकरार रहा। मतदाताओं ने निगमों में भाजपा की झोली में दिल खोल कर वोट बरसाए। राज्य के 11 नगर निगमों में से भाजपा ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ नगर निगम में जीत चुकी है जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत चार निगमों में बड़ी बढ़त बनाई है। भाजपा ने पिछली बार के निकाय चुनाव के मुकाबले इस दफा अपने प्रदर्शन में और सुधार किया है। वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने सात में से पांच निगमों में जीत दर्ज की थी जबकि रुड़की नगर निगम में हाईकोर्ट के पेच के चलते बाद में चुनाव हुआ था। इनमें से भाजपा ने देहरादून, ऋषिकेश,हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर में परचम फहराया था जबकि हरिद्वार और कोटद्वार नगर निगम कांग्रेस की झोली में गए थे। शनिवार को हुई निकायो...