एटा, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जसरथपुर का युवक ट्रक सहित गंगा नदी में गिर गया। नौ दिन बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। युवक के घरवाले उत्तराखंड पहुंच गए थे मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई है। युवक के न मिलने पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना जसरथपुर के गांव अहरई विचनपुर निवासी प्रभुदयाल ने बताया कि भाई महेन्द्र सिंह एक कंपनी में ट्रक चलाते थे। 10 सितंबर को ट्रक लेकर सौडगांव से सतपुली की तरफ जा रहे थे। इसी समय बैलीपूल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे पौडी नाल और गंगा नदी के संगम में नीचे गिर गए। बताया कि भाई महेन्द्र सिंह ट्रक सहित नीचे गिर गए। इनको काफी तलाश किया। भाई का नौ दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। जानकारी पर वह घरवालों को साथ लेकर उत्तराखंड पहुंचे थे और मामले में जिला पौड़ी गढ़वाल में गुमशुदगी की रिपोट दर्ज ...