पौड़ी, दिसम्बर 11 -- उत्तराखंड के गढ़वाल में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को शिकारियों ने मार गिराया है। आदमखोर की दहशत का आलम यह था कि कुछ समय से क्षेत्र के 62 स्कूल बंद चल रहे थे। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के गजल्ड में सक्रिय गुलदार को बुधवार देर शाम शिकारियों ने ढेर कर दिया। बीते सोमवार को गुलदार प्रभावित गजल्ड का दौरा करने के बाद प्रमुख सचिव वन और प्रमुख वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने यहां शूटर तैनात करने के आदेश दिए थे। सोमवार रात से ही यहां शूटर जॉय हुकिल और रमेश बड़थ्वाल ने वन विभाग की टीम के साथ डेरा डाला हुआ था। यह भी पढ़ें- भालू के डर से स्कूल टाइमिंग बदली, खरीदे जाएंगे बियर स्प्रे; घायलों को 10 लाख बुधवार रात आखिरकार गुलदार शिकारियों की गोली का निशाना बन गया। गुलदार के ढेर होने के बाद ग्रामीणों...