धारचूला, मई 21 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से आए बोल्डर और मलबा से भारत-नेपाल सीमा पर जुम्मा बड़गाम झूला पुल पर बनी एसएसबी की आउटपोस्ट (सीमा चौकी) क्षतिग्रस्त हो गई। इससे चौकी को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के समय वहां तीन जवान तैनात थे। इसमें से दो जवान उस समय पोस्ट से 20 मीटर दूर होने के कारण बच गए, जबकि सीमा पर स्थित इस चौकी में मौजूद एक जवान के पैर में चोट आई है। क्षेत्र में भारी बारिश के बीच सोमवार रात करीब 9:42 बजे एसएसबी की जुम्मा बडगाम आउटपोस्ट पर एनएच के ऊपर की पहाड़ी से भारी मलबा आ गया और बोल्डर गिरे। बोल्डर इतनी रफ्तार से आए कि वे आउटपोस्ट की दीवार तोड़ते हुए चौकी को क्षतिग्रस्त कर गया। एसएसबी डीडीहाट के असिस्टेंट कमांडेंट जुबैर अहमद ने बताया कि घटना के समय तीन जवान वहां रात्रि पाली में थे। इस हा...