पिथौरागढ़, मई 13 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए एक दुखद हादसे में एक गिरती चट्टान की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। यह हादसा पार्वती कुंड नाम के तीर्थस्थान में हुआ। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला तीर्थयात्री उत्तराखंड में आदि कैलाश शिखर पर तीर्थ यात्रा के लिए गई थी। इसी दौरान के जोलिंगकोंग में एक चट्टान की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला गुजरात में कच्छ के गांधीधाम की रहने वाली थी। पिथौरागढ़ के गुंजी पुलिस स्टेशन के SHO आशुतोष कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार दोपहर को हुई, जब महिला पर पत्थर आ गिरा। इस हादसे में 64 साल की महिला सांवला देवयानी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पार्वती सरोवर, शिव मंदिर और आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद खच्च...