देहरादून, अगस्त 31 -- Weather Alert Uttarakhand: उत्तराखंड में आज फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। इस बीच, रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के छेनागाड़ गांव में भारी बारिश से आठ लोग लापता हैं। शनिवार देर शाम तक भी किसी का पता नहीं चल पाया था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। यह भी पढ़ें- बारिश बनी काल, पति-पत्नी समेत तीन की चिताएं साथ जलीं, दो अब भी लापता शनिवार सुबह 10 बजे से एक छोटी जेसीबी मशीन की मदद ...