रायबरेली, अक्टूबर 12 -- हरचंदपुर,संवाददाता। कस्बा के निकट रविवार को व्यायाम मंडल तरुण समाज के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय विराट दंगल आयोजित हुआ। दंगल में दिल्ली, उत्तराखंड समेत प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया। दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश सिंह रह। उत्तराखंड के पहलवान सावेज दंगल के विजेता बने। आयोजित किए गए दंगल में शिवकुमार सिंह की स्मृति में 5100 की फाइनल कुश्ती माधव परिवार बल्दूपुर के द्वारा कराईं गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर फाइनल कुश्ती शुरू कराई। सावेज पहलवान उत्तराखंड और शेरु पहलवान पठानकोट के बीच हुई चैलेंज कुश्ती में सावेज ने शेरु को चारों खाने चित्त करके दंगल केसरी बने। इसके पहले रामकृष्ण द्विवेदी की स्मृति में 2500 की कुश्ती में सावेज ने कानपुर के पहलवान शोभित को पट...