देहरादून, नवम्बर 3 -- फोटो - राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान रीजनल पार्टी ने किया विस कूच - पुलिस ने पहले ही रोका, कार्यक्रर्ताओं ने की नारेबाजी देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने राष्ट्रपति से उत्तराखंड के पर्वतीय समुदाय को जनजाति घोषित करने की मांग की है। दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति से मिलने के लिए विधानसभा कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक लगभग ढाई सौ जातियों को जनजाति का दर्जा दिया जा चुका है, लेकिन उत्तराखंड से 1974 में ट्राइबल का स्टेटस वापस ले लिया गया था। उन्होंने इसे दोबारा से बहाल करने की मांग की। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवा...