देहरादून, सितम्बर 13 -- प्रदेश में पिछले तीन माह भारी बारिश और कई हिस्सों में आपदा से पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया है। इसका असर व्यापारियों, होटल कारोबारियों, टैक्सी संचालकों, दिहाड़ी वाले मजदूरों और रिक्शा संचालकों की माली हालत पर पड़ रहा है। देहरादून, पौड़ी और टिहरी समेत कई शहरों के होटलों में सितम्बर शुरू होते ही बुकिंग में कमी आ गई है। 2013 की आपदा के 12 साल बाद ऐसे हालात पैदा हुए हैं। होटल विष्णु पैलेस के एमडी रामकुमार गोयल ने बताया कि इस बार जुलाई- से बुकिंग में कमी आने लगी थी। इस समय उनके होटल में केवल दो-तीन कमरे ही बुक हैं। कुल 45 कमरे है। कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। टैक्स भुगतान की चिंता है। 2013 के बाद इस बार ऐसे हालात हैं। हालांकि अक्तूबर में सुधार की उम्मीद जताई है। होटल रमाडा के जीएम हर्षमणी सेमवाल ने बताया ...