रामपुर, अप्रैल 25 -- डीएम के प्रयासों से रामपुर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। जल्द ही जनपद रामपुर प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में कई नवीन बहुउद्देशीय परियोजनाओं के प्रस्ताव जनपद को प्राप्त हुए हैं, जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 500 करोड़ के नए प्रोजेक्ट जनपद में जमीन पर उतारने का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों और जनपद के औद्योगिक विकास से प्रभावित होकर 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के जिला उधम सिंह नगर के राजेश कुमार जैन की कंपनी एएसआरके इंटरनेशनल के बीच 29 करोड रुपये का एमओयू साइन...