हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के गौलापार निवासी प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने कृषि नायक सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें दिल्ली में किसान ऑफ इंडिया की ओर से 27 नवंबर को आयोजित समारोह में देश के सात शीर्ष किसानों के साथ कृषि नायक सम्मान से सम्मानित किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एडीजी डॉ. राजश्री राय बर्मन और सिने कलाकार राकेश कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान कृषि की सात अलग-अलग विधाओं के साथ जैविक खेती को बढ़ावा देने में मेहरा के समर्पण और कृषि क्षेत्र में उनके कार्य के लिए दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...