नई दिल्ली, जून 24 -- गढ़वाल के भाजपा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर गढ़वाल के लोक विरासत केंद्रों एवं पुरातात्विक महत्व के स्मारकों के संरक्षण व उन्नयन पर चर्चा की है। शेखावत ने इन केंद्रों के संरक्षण को बेहतर करने का आश्वासन दिया है। बलूनी ने मुलाकात में प्रसिद्ध कण्वाश्रम कोटद्वार को विश्व पटल पर उभारने का अनुरोध किया। शेखावत ने कहा कि बहुत जल्द पुरातत्व विभाग के उच्च अधिकारियों की टीम कण्वाश्रम का दौरा करेगी और स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास की संभावनाओं का आंकलन करेगी। भाजपा सांसद ने मलेथा स्थित वीर माधो सिंह भंडारी की ऐतिहासिक गूल (नहर) के संरक्षण एवं रखरखाव और इसे पुरातत्व महत्त्व का स्थान घोषित करने की भी मांग की। पूर्व म...