देहरादून, जुलाई 20 -- मंच पर चुनिंदा राजनीतिक और उद्यमियों की मौजूदगी,खचाखच भरा सभागार,निवेशकों की मौजूदगी और सभागार में राज्य के मंत्रियों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर सफलता की एक अलग सी चमक थी। देश की बड़ी राजनीतिक शख्सियत गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के जरिए सीएम धामी सरकार की गुड गवर्नेंस और एक लाख करोड़ के निवेश को लेकर उनकी उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें शाबाशी दी। शाह ने धामी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरकार की कामकाज को ओके रिपोर्ट भी दे दी है। शाह की इस शाबाशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक कद और बढ़ा दिया है। गृह मंत्री शाह ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि छोटे से राज्य में निवेश का बढ़ावा देने के लिए पयर्टन,एमएसएमई,स्टार्टअप,फिल्म नीति सहित कई प्रयास कि...