सहारनपुर, सितम्बर 21 -- ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा थानाक्षेत्र के गोकलपुर गांव निवासी सचिन और सोनी शामिल हैं, जिन्हें चेकिंग के दौरान चंद्रपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उक्त लोग उत्तराखंड से नशा लाकर यहां बेचने का काम कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...