देहरादून, अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को मंगलवार को नौकरी मिल जाएगी। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्हें नियुक्त पत्र सौंपेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों को पहली तैनाती राज्य के दूरस्थ दुर्गम स्कूलों में मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से घोषित रिजल्ट में से हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार पांच पद रिजर्व रख गए हैं। एलटी चयनित शिक्षकों को देहरादून में पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को चयनित अभ्यर्थियों की सूची दे दी है। आयोग से मिली सूची के अनुसार गढ़वाल मंडल में सामान्य और महिला वर्ग में 681 पदों प...