मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- उत्तराखंड के टेंपो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को राज्य सीमा पर मोर्चा संभाल कर टेंपो चालकों को दौड़ा लिया। विभाग की इस कार्रवाई से टेपों सवार यात्रियों कई किमी पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा। परिवहन विभाग की टीम ने टीआई अनुराधा सिंघल के नेतृत्व में सोमवार चेकिंग अभियान चलाया, तो बड़ी संख्या में प्राइवेट बस और डंपर का चालान और सीज करने की कार्रवाई कर दी। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने बस यूनियन अध्यक्ष जगतार सिंह और अवनीश ठाकुर के नेतृत्व में टीआई का घेराव कर उत्तराखंड के अवैध टेंपो चालको के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर बुधवार को टीआई अनुराधा सिंघल ने टीम के साथ काशीपुर- मुरादाबाद हाईवे पर मोर्चा संभाल कर राज्य सीमा पर पशुपति एक्रिलोन फैक्ट्री के निकट चेकिंग अभियान चलाया। टेंपो च...