रिषिकेष, अगस्त 18 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मोर्चा ने निगम पर उत्तराखंड के जननायकों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। सोमवार को इंद्रमणि चौक पर आयोजित कार्यक्रम में स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा कई जगहों पर महान विभूतियों की मूर्ति स्थापित की गई हैं, लेकिन निगम उनकी साफ-सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं देता है। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर भी नगर निगम ने चौक पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं की गई। श्रद्धांजलि देने वालो में मोर्चे के कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत, जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, गौतम राणा, संजय बुड़ाकोटी, संजय भट्ट, निगम पार्षद सरोजनी थपलियाल, रेनू नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, म...