रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में जापान के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर विश्वविद्यालय प्रबंधन से मुलाकात की। इस दौरान जापान में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और प्लेसमेंट के अवसरों को लेकर आपसी सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने पर चर्चा हुई। विदेशों में रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे एसआरएचयू सहित उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। यह दौरा विश्वविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट पार्टनर लर्ननेट स्किल्स के सहयोग से आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। भविष्य की योजना के रूप में विश्वविद्यालय ने लर्ननेट स्किल्स के साथ मिलकर एक ओवरसीज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिवीजन स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिससे विद्य...