गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के डी ब्लॉक में इस वर्ष दूसरी बार रामलीला का आयोजन सियाराम रामलीला कमेटी द्वारा किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। इस बार रामलीला का मंचन उत्तराखंड की प्रसिद्ध छम्मीलाल ढौंढियाल की शैली पर आधारित होगा। कॉलोनी निवासी खुद से ही विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन में उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मंचन के लिए पार्क में स्टेज भी सजने लगा है। कॉलोनी के सभी प्रवेश मार्गों पर द्वार बनकर तैयार हैं। रामलीला के मंचन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सियाराम रामलीला...