चमोली, अप्रैल 18 -- उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले में बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे हुई। सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। चमोली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि चमोली थाने को सूचना मिली कि काले रंग की एक ऑल्टो के10 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूके11 बी 3638 है, निजमुला घाटी के गाड़ी गांव के पास सड़क से नीचे गिर गई है। यह कार पगना गांव में एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान चालक का इस पर नियंत्रण खो गया और कार सड़क से उतर कर करीब 300 मीटर गहर...