चमोली, मार्च 5 -- उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के पास पुल पूरी तरह से टूट गया। गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से टूट गया है। बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है । पुल टूटने के बाद दर्जनों गाड़ियां अलकनन्दा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर ...