देहरादून, अगस्त 4 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की ओर से अंकिता भंडारी के नाम की राखी उत्तराखंड के गांव-गांव तक भेजी जाएगी। मोर्चा ने सोमवार को देहरादून से 'अंकिता की राखी' नाम से अभियान शुरू किया। वहीं, मोर्चा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि राखी के साथ एक पत्र भी भेजा जाएगा, जिसमें लोगों से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आगे आने की अपील की जाएगी। बॉबी ने कहा कि अभी तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर नहीं हुआ है। लिहाजा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। तीनों दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, लेकिन असली साजिशकर्ता अभी भी बाहर है। उन्होंने कहा कि अंकिता के नाम की राखी केवल एक प्रतीक नहीं, एक चेत...