देहरादून, अप्रैल 29 -- सेट्रल जोन की अंडर-14 राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी में राजस्थान के वशिष्ठ ने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर और आयुष क्रिकेट एकेडमी में प्रतियोगिता के तीन मुकाबले शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच मैच खेला जा रहा है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 363 रनों पर पारी घोषित कर उत्तराखंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान के लिए वशिष्ठ ने 130 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शौर्य प्रताप ने 48, अनमोल ने 75 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड पहला दिन खत्म होने तक दो विकेट खोकर 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहा है। उधर, आयुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मैच चल रहा है। उत्तराखंड ने पहले...