रुद्रपुर, मई 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अम्मान, जॉर्डन में चल रही 9वीं जू-जित्सु एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन चेयरमैन ऋषिपाल भारती ने बताया कि 9वीं एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व पांच कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते। बताया कि भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक जीते। पहले दिन एडल्ट्स कैटेगरी महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग की फाइटिंग इवेंट्स में खिलाड़ियों ने छह पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों नव्या पांडे ने स्वर्ण, वैभव सिंह पडियार...