खटीमा, दिसम्बर 14 -- उत्तराखंड के खटीमा में तुषार शर्मा को चाकू से गोदने वाले का पुलिस ने एनकाउंटर किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान हाशिम झनकट के रूप में हुई है। वह ईंट भट्टे में छिपा हुआ था। पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली थी। एक दिन पहले खटीमा में युवक हत्याकांड के खिलाफ पांच घंटे बवाल हुआ था। भीड़ ने आरोपी की दुकान में आग लगाई। फिर जामा मस्जिद के बाहर जमा हुए। आगजनी के बाद स्थानीय व्यवसायियों को दुकानें बंद रखनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में धारा 163 लागू की थी। को खटीमा पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ लिया है जिसे हिरासत में लिया गया और रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले खटीमा में तुषार नाम के युवक की हत्या के बाद शनिवार को जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भी...