देहरादून, नवम्बर 18 -- गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. केकेबीएम. सुभारती अस्पताल झाझरा में उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास और अनसुने वीरों को समर्पित पुस्तक "उत्तराखंड के क्रांतिकारी" का भव्य विमोचन किया गया। महाविद्यालय के डॉ. कुशलानंद गैरोला प्रेक्षागृह में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं पदाधिकारी द्वारा भारत माता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया । पुस्तक के लेखक सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवज्ञ उत्तराखंड ज्योतिष रत्न एवं सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा) उत्तराखंड सरकार डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखंड के क्रांतिकारियों ने जिस त्याग, राष्ट्रभक्ति और साहस के साथ संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर ह...