हल्द्वानी, जुलाई 12 -- काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा में स्कूटी से हो रही देसी और अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी का महिला पार्षद ने भंडाफोड़ कर दिया। लेकिन स्कूटी सवार आरोपी फरार हो गया। महिला पार्षद ने पुलिस, आबकारी की टीम को सूचना दी। महिला पार्षद ने सख्त लहजे में कहा कि जब शराब भी उन्हें ही पकड़नी है तो पुलिस क्षेत्र की चौकी को बंद क्यों नहीं कर देती। दमुवाढूंगा में वार्ड-36 की महिला पार्षद तनुजा जोशी ने गुरुवार रात अपने क्षेत्र में स्कूटी से देसी और अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी करते एक युवक को देख लिया। महिला पार्षद ने तस्करी कर रहे युवक का पीछा किया। वार्ड में कुछ दूरी पर उसे पकड़ने की कोशिश की, पर वह भागने में कामयाब रहा, लेकिन स्कूटी को मौके पर छोड़ गया। महिला पार्षद ने डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें 50 से अधिक टेट्रापैक देसी और इत...