देहरादून, फरवरी 15 -- एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन रोजगार, पेंशन और आश्रितों को लाभ की मांग को लेकर 17 फरवरी को दून में पहुंच रहे हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री आवास कूच के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि शासन स्तर पर वार्ता के बाद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। संगठन के अध्यक्ष युदबीर सिंह राणा और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील दत्त पुंडोरा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हम पिछले 18 साल से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई। इसमें कई निर्णय लिए गए, लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पिछले साल अक्तूबर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया, जिस पर शासन से वार्ता के लिए बुलाया गया। इसमें भी मांगों के नि...