उधमसिंहनगर, मई 27 -- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक 14 साल की हिंदू लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने दानिया को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। यही नहीं, एसएसपी की ओर से गठित टीमों ने उत्तर प्रदेश-यूपी, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा सहित 7 शहरों में छापेमारी की। पुलिस को मिली गोपनीय टिप के बाद दानिश आखिरकार गिरफ्तार हो गया। उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्ष की नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही उसका अपहरण करने वाले आरोपी 21 वर्ष के दानिश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्ष की हिंदू नाबा...