देहरादून, मई 27 -- उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों में कराए विकास कार्यों की सूचना नहीं देने पर ऊधमसिंहनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया। ऊधमसिंहनगर निवासी निखिलेश घरामी ने आरटीई के तहत वर्ष 2019 से सितारगंज ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराए विकास कार्यों और खुली बैठक में हुए निर्णयों आदि की जानकारी मांगी थी। संबंधित लोक सूचना अधिकारी ने तय समय में यह जानकारी नहीं दी। इस पर आवेदक ने राज्य सूचना आयोग में अपील की। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए एक वर्ष तक आवेदक को सूचना नहीं देने पर लोक सूचना अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्य समेत संबंधित ग्राम प्रधानों को तलब किया। सुनवाई में साफ हुआ कि लोक सूचना अधिकारी ने सूचना जानकर छिपाई। इस पर आयोग ने ...