नई दिल्ली, फरवरी 16 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जगह मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखी गई। इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 16 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। 17 और 18 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं।देहरादून में बारिश-सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट देहरादून में रविवार सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। हालांकि, दोपहर को धूप खिली, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाएं चलने लगीं। इस कारण दून का तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री कम हो...