चमोली, जून 4 -- Uttarakhand Snowfall: सिखों के तीर्थ हेमकुंड सहिब में बर्फ की चादर बिछ चुकी है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब क्षेत्र में तीन इंच तक बर्फ जमी हुई है। ऐसे कड़ाके की ठंड में भी सिख श्रद्धालु हिम सरोवर में स्नान करने के बाद दरबार साहब में मत्था टेक रहे हैं। 25 मई को हेमकुंड साहब के कपाट खुलने के बाद अभी तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड पहुंच चुके हैं। आज हेमकुंड साहब क्षेत्र में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं लेकिन बर्फबारी और बारिश अभी नहीं हो रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरुआती आठ दिनों में बुधवार तक 30 हजार से अधिक यात्री हेमकुंड साहिब पहुँच चुके हैं। हेमकुंड साहिब सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। पिछले चा...