देहरादून, मई 14 -- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद उत्तराखंड में इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया पर ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल पर सख्ती की जा रही है। ड्रोन से शादियों में भी फोटो या फिर वीडियोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से वार्निंग देते हुए कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर, उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत आदि जिलों में पुलिस-प्रशासन की ओर से संवदेनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार...