सहारनपुर, नवम्बर 3 -- मुरादाबाद से दोस्तों के साथ शादी से लौट रहे उत्तराखंड के इंजीनियर को बेहोश करके अज्ञात व्यक्ति मोबाइल और पर्स लूट लिया। युवक को बेसुध हालत में अस्पताल में किया भर्ती कराया गया है। थाना जनकपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के देहरादून निवासी मुदित (24) पुत्र शैलेंद्र कुमार पांच दोस्तों के साथ मुरादाबाद में आयोजित शादी में गया था। लौटते वक्त उसके तीन दोस्त दिल्ली चले गए। मुदित और उसके साथी सुधांशु बस से देहरादून जा रहे थे, लेकिन सुधांशु नजीबाबाद उतर गया। मुदित हरिद्वार से बस लेकर पतंजलि जा रहा था। मुदित पतंजलि में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रास्ते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुदित को नशीला पदार्थ सूंघाकर अन्य बस में बैठा दिया और उसका मोबाइल व पर्स लूट ले गया। बस कंडक्टर ने परिजनों को बताया कि युवक टिकट लेन...