देहरादून, सितम्बर 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने की खबर भी सामने आई है। पीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। राज्य सरकार ने केंद्र से 5702.15 करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की थी। ऐसे में देखना होगा, क्या कल कोई राहत राशि का भी ऐलान हो सकता है। सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही कारण है कि राज्य को कठिन समय में लगातार उनका मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा है। उनकी मौजूदगी राहत और पुनर्वास से जुड़े कामों में गति प्रदान करेगी। आपको बता दें कि एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) ने...