हरिद्वार, सितम्बर 14 -- निरंजनी अखाड़े में साधु-संतों ने उत्तराखंड में आ रही आपदाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान सभी ने तय किया कि सभी धन एकत्रित कर आपदा पीड़ितो की मदद करेंगे। रविवार को अर्द्धकुंभ मेले को लेकर रविवार को निरंजनी अखाड़े में साधु-संतों की बैठक हुई, लेकिन श्राद्ध पक्ष के चलते अर्द्धकुंभ मेले का स्वरूप और तारीखों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी महाराज ने कहा कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद कुंभ मेले की घोषणा की जाएगी। अखाड़ा परिषद की अगली बैठक में सभी अखाड़ों के साधु-संतों को बुलाया जाएगा और उसमें अर्द्धकुंभ मेले को लेकर चर्चा की जाएगी। साधु-संतों ने बैठक में तय किया कि कुंभ मेले के दौरान कई धार्मिक आयोजन होते हैं और इन आयोजनों में बहुत ख...