हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- उत्तराखंड के आठ साल पुराने कामर्शियल वाहन आज से दिल्ली में नहीं घुस सकेंगे - बीएस-3 और उससे कम मानक वाले ट्रक-टेंपो रहेंगे प्रतिबंधित - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सख्ती, हजारों वाहन प्रभावित होंगे प्रदूषण पर सख्ती : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में एक नवंबर यानी आज से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के बीएस-3 और उससे कम मानक वाले पुराने वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। उत्तराखंड में इस दायरे में आठ साल पुराने हजारों वाहन आते हैं। दिल्ली के गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह फैसला तब लिया, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "खराब" श्रेणी में पहुंच गया। आदेश के अनुसार, बीएस-3 और उससे कम मानक वाले सभी एलजीवी (लाइट गुड्स व्हीकल), एमजीवी (मीडियम गुड...