हल्द्वानी, जुलाई 14 -- तैयारी: अगले सत्र से राज्य के 13 आईटीआई में नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स सहित आठ एडवांस पाठ्यक्रम तैयार हल्द्वानी। उत्तराखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अगले शैक्षणिक सत्र से तकनीकी शिक्षा में बड़ा बदलाव दिखाई देगा। राज्य के 13 निर्माणाधीन स्मार्ट आईटीआई में आठ नए और एडवांस पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई जैसे होंगे। उद्योगों में युवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए ये कोर्स डिज़ाइन किए गए हैं। अफसरों का कहना है इससे युवाओं को नई तकनीक की पढ़ाई के साथ आसानी से रोजगार मिल सकेगा। अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया अगले साल से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। ये पाठ्यक्रम शुरू होंगे मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन, एडवांस सीएनसी...