देहरादून, अप्रैल 15 -- तेजी से बढ़ती आबादी के दबाव से जूझ रहे उत्तराखंड के 18 शहरों में पेयजल संकट जल्द दूर होगा। 1250 करोड़ के जायका प्रोजेक्ट से इन 18 शहरों में पेयजल योजनाएं तैयार की जाएंगी। इसके लिए इन शहरों का बेस लाइन सर्वे के काम को कंपनी का चयन हो गया है। जायका प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही केंद्र सरकार की मौजूदगी में जायका और उत्तराखंड के बीच लोन एग्रीमेंट फाइनल हो गया है। इन योजनाओं पर तेजी के साथ काम शुरू हो सके, इसके लिए चिन्हित शहरों के बेस लाइन सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। बेस लाइन सर्वे को कंपनी फाइनल होने के बाद सर्वे के साथ ही आगे की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। काम करने वाले कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांग लिया गया था। इसमे कई कंपनियों ने काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। अब रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया ...