हरिद्वार, फरवरी 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मंगलवार को वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच खेले गए। इस दौरान 65 किलोग्राम भार पुरुष वर्ग कुश्ती के सेमी फाइनल मैच में उत्तराखंड के अभिषेक ने एकतरफा मुकाबले में कर्नाटक के महेश को 11-00 के स्कोर से हरा दिया। उत्तराखंड के पुष्कर को 77 किलोग्राम भार पुरुष वर्ग में राजस्थान के छगन ने हरा¹या। वहीं, 76 किलोग्राम भार महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की प्रिया ने उत्तराखंड की रजनी को हराया। पीटी उषा ने मंगलवार को कुश्ती के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैचों का शुभारंभ किया। 68 किलोग्राम भार महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पंजाब की राजनदीप ने हिमाचल प्रदेश की सोनिका कुमारी को हराया। कर्नाटक की लीना ...