हरिद्वार, नवम्बर 9 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में रविवार को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता इंडियन एकेडमी ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज के अध्यक्ष प्रो. बीडी जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और अस्तित्व के लिए कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक विषमताओं और सीमित संसाधनों के बीच 25 वर्षों की यह विकास यात्रा अद्भुत और अकल्पनीय रही है। राज्य ने अपनी प्रतिभा का लोहा बार-बार मनवाया है। विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी विजय भंडारी और रवींद्र भट्ट रहे। विजय भंडारी ने कहा कि हमें मातृभूमि के प्रति समर्पित होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह दिन राज्य निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को समर्पित है। उन्होंने कहा ...