देहरादून, फरवरी 18 -- उत्तराखंड के 13 आईटीआई संस्थानों को टाटा टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से उच्चीकृत किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को विधानसभा में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने टाटा टैक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ एमओयू पर साइन किए। इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार इस एमओयू से बच्चों को बड़ा लाभ होगा। बच्चों को आज की आधुनिक टेक्नालॉजी में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी जॉब के अवसर प्राप्त होगें। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने को टाटा टैक्नोलॉजी की ओर से पहले दो साल तक दो प्रशिक्षक और तीसरे साल में एक प्रशिक्षक रखा जाएगा। चयनित संस्थानों में राज्य के युवाओं की रो...